दर्पण के उसपार

दर्पण के उसपार
🌿🌿🌿🌿🌿
दर्पण! झूठ ना बोले, कहा किसीने
पर दिखाता वही, जो हम हैं चाहते।
देखना  पड़ेगा,  दर्पण के  उस पार
जहाँ छुपी बैठी हैं,  हमारी करतूतें ।
और जीवन भर का, लेखा – जोखा
तब  अपने से  ही, घिन  आजायेगी।
और होगा अपराध बोध, नहीं क्या ?
कहां हैं वो वन, जो पूर्वजों ने लगाये
इस वसुन्धरा को, जिन्होंने  सजाये।
आम, नीम, आंक, ढांक और पदम
बड़, पीपल, पिलिख, बेल , जामुन।
विकास के नाम पर, इन जीवनदायी
वृक्षों का क्यूं /किसने  किया पातन?
अरे!  हमें  कहते  हो,  अंधविश्वासी
झांको भीतर, देखो दर्पण के उसपार।
तुम्हें नज़र आयेगी, वो घिनौनी सूरत
जिसने है  किया,  प्रकृति पर  प्रहार ।
नग्न कर धरा को, हंसते हो बार बार
प्राणवायु  के बिन,  होगा नहीं उद्धार।
‘निर्मल’ करलो, अब भी अपना मन
सजाओ धरा को, लगाओ सघन वन।
        …………..लगाओ सघन वन ।
🙏🏼🌿🌿🌿🌿🌺🌿🌿🌿🌿🙏🏼
           _ हीराबल्लभ पाठक ‘निर्मल’

Add Your Comment

Whatsapp Me